बीहट़ विद्यालय को प्रोत्साहन राशि नहीं भेजे जाने के कारण छात्र-छात्राएं प्रतिदिन वापस लौट रहे हैं. बैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय, बीहट व महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट के छात्रों ने विद्यालय प्रधान को आवेदन देकर प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है. विदित हो कि मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बिहार सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के रू प में दस-दस हजार रुपये दिये जाते रहे हैं. इस क्रम में बैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय, बीहट की 21 अनुसूचित जाति की छात्राओं को रुपये दिये गये. सामान्य वर्ग और बीसी टू के 41 बच्चों को राशि नहीं भेजे जाने के कारण उन्हें राशि नहीं मिल पायी है. छात्रा कोमल, अनुष्का, अंजलि सहित अन्य छात्राओं ने प्रोत्साहन राशि की मांग की है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बताया कि अनुसूचित जाति की छात्राओं की राशि अब तक नहीं भेजी गयी है. वहीं, दूसरी ओर महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट के प्रधानाध्यापक रामाशीष प्रसाद सिंह का कहना है कि खाते में राशि आते ही छात्रों के बीच सूचना देकर वितरण किया जायेगा.
छात्र-छात्राओं ने की प्रोत्साहन राशि की मांग
बीहट़ विद्यालय को प्रोत्साहन राशि नहीं भेजे जाने के कारण छात्र-छात्राएं प्रतिदिन वापस लौट रहे हैं. बैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय, बीहट व महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट के छात्रों ने विद्यालय प्रधान को आवेदन देकर प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है. विदित हो कि मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement