तस्वीर-सूर्य कि निकलती किरण तस्वीर-18 धूप का लोगों ने लिया आनंदबेगूसराय/छौड़ाही. भीषण शीतलहर व कड़ाके की ठंड से ठिठुरी जिंदगी को चार दिनों बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए. धूप निकलने से मानो जीव-जगत में नयी ऊर्जा का संचार हुआ हो. सोमवार सुबह के बाद कुछ देर तक आसमान में बादलों के बीच सूर्यदेव की लुका-छिपी का खेल चलता रहा. आसमान से बादल साफ होते ही खिली-खिली धूप का लोगों ने जी भर कर आनंद उठाया. तेज चल रही सर्द पछुआ हवा व कुहासे के बीच मौसम का पारा 06 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाने के चलते, चार दिनों से जनजीवन मानो ठहर-सा गया था. ठंड से बचने को लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे. अलाव व गर्म कपड़े ही ठंड से बचने का लोगों के लिए सहारा बना हुआ था. हाड़ कंपा देनेवाली ठंड व कुहासे ने लोगों की रोजमर्रा को कुप्रभावित कर दिया था. यहां तक कि रात में गांवों को रोशन करनेवाली सोलर लाइट सिस्टमों में भी जान आ गयी है. मौसम साफ होने का असर सड़कों पर भी दिखाई पड़ी. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गयी.
BREAKING NEWS
चार दिनों बाद हुए सूर्यदेव के दर्शन
तस्वीर-सूर्य कि निकलती किरण तस्वीर-18 धूप का लोगों ने लिया आनंदबेगूसराय/छौड़ाही. भीषण शीतलहर व कड़ाके की ठंड से ठिठुरी जिंदगी को चार दिनों बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए. धूप निकलने से मानो जीव-जगत में नयी ऊर्जा का संचार हुआ हो. सोमवार सुबह के बाद कुछ देर तक आसमान में बादलों के बीच सूर्यदेव की लुका-छिपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement