तस्वीर-कार्यक्रम को संबोधित करते बलराम प्रसाद सिंह. तस्वीर-15 (आवश्यक )बरौनी. भाजपा नेता व पूर्व मुखिया स्व मनटून चौधरी गांव के विकास पुरूष और समाज के सच्चे सेवक थे.शोकहारा-फुलवडि़या सहित तेघड़ा के प्रखंड के विकास में दिवंगत भाजपा नेता का काफी योगदान रहा है. उक्त बातें रविवार को शोकहारा-दो पंचायत में जिला पार्षद रेणू देवी के आवास पर आयोजित दिवंगत भाजपा नेता की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद बलराम प्रसाद सिंह ने कही.उन्होंने कहा कि पूर्व मुखिया स्व. मनटून चौधरी की शहादत आज भी जीवंत है.समारोह को संबोधित करते हुए तेघड़ा के विधायक ललन कुंवर ने कहा कि भाजपा नेता स्व. मनटून चौधरी गरीब-गुरबा व असहाय लोगों के मददगार और मसीहा थे.स्व. मनटून चौधरी की शहादत दिवस के अवसर पर जिलापार्षद रेणु देवी के कोष से लगभग दो सौ गरीब-गुरबा व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.गौरतलब है कि विगत 18 जनवरी 2014 को अपराधियों ने जिला पार्षद रेणु देवी के घर में घुसकर भाजपा नेता मनटून चौधरी को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था.समारोह की अध्यक्षता मुखिया राजकुमार राम तथा संचालन ब्रजेश कुमार ने किया.इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव संजय सिंह, संजय राय, सुभाष प्रसाद सिंह, डॉ जर्मन सिंह, घनश्याम सिंह, प्रखंड प्रमुख बेबी देवी, पंसस पिंकी देवी, नुजरत आरा, नवीन कुमार चौधरी,पूर्व प्राचार्य विशेश्वर चौधरी, प्रो रमेश प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विधायक ने दी भाजपा नेता को श्रद्घांजलि
तस्वीर-कार्यक्रम को संबोधित करते बलराम प्रसाद सिंह. तस्वीर-15 (आवश्यक )बरौनी. भाजपा नेता व पूर्व मुखिया स्व मनटून चौधरी गांव के विकास पुरूष और समाज के सच्चे सेवक थे.शोकहारा-फुलवडि़या सहित तेघड़ा के प्रखंड के विकास में दिवंगत भाजपा नेता का काफी योगदान रहा है. उक्त बातें रविवार को शोकहारा-दो पंचायत में जिला पार्षद रेणू देवी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement