बेगूसराय (नगर) : आम जनता जीवन जीने के अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है और सरकार नव उदारवादी आर्थिक नीतियों से लोगों का आर्थिक दोहन कर रही है. उक्त बातें समाहरणालय पर सीटू के द्वारा राज्यव्यापी प्रतिवाद धरना को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहीं.
श्री सिंह ने कहा कि आज श्रम कानून का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है, जिसके खिलाफ सीटू अविलंब कार्रवाई की मांग शासन और प्रशासन से करता है. उन्होंने शासन और प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है. लगातार आवाज बुलंद करने के बाद भी सरकार का इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाना सरकार की उदासीनता को दरसाता है. इस मौके पर उन्होंने किसान-मजदूरों एवं मेहनतकश किसानों से मांगों को लेकर आंदोलन को तेज करने की अपील की. इस मौके पर धरना को सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, दयानिधि चौधरी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता नीलमणि द्विवेदी व उदय कुमार सिंह ने की. इस मौके पर सात सूत्री मांगों का स्मार पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया.