23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों को देख भावविभोर हुए डीएम व एसपी

बेगूसराय (नगर). मंडल कारा, बेगूसराय में बुधवार को उस समय बड़ा ही अद्भुत नजारा दिखा, जब बंदियों ने जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों का गरमजोशी से स्वागत किया. ज्ञात हो कि मंडल कारा बेगूसराय में मंडल कारा प्रशासन के द्वारा कंप्यूटर केंद्र का उदघाटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह […]

बेगूसराय (नगर). मंडल कारा, बेगूसराय में बुधवार को उस समय बड़ा ही अद्भुत नजारा दिखा, जब बंदियों ने जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों का गरमजोशी से स्वागत किया. ज्ञात हो कि मंडल कारा बेगूसराय में मंडल कारा प्रशासन के द्वारा कंप्यूटर केंद्र का उदघाटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को उदघाटन करने के लिए जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को आमंत्रित किया गया था. बंदियों को जब यह जानकारी मिली कि जेल में समारोह में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं तो बंदियों में गजब का उत्साह देखा गया. बंदी अहले सुवह से पूरी तैयारी में जुट गये थे. इस दौरान बंदियों ने मंडल कारा के पार्क में लगे फलों की टहनियों को तोड़कर डीएम व एसपी के स्वागत के लिए खुद गुलदस्ता तैयार किया. इसके बाद पूरी अनुशासन के साथ सभी बंदी कतारबद्ध होकर अपने-अपने हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर खड़े हो गये. जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक का जैसे ही मंडल कारा में आगमन हुआ और बंदियों के हाथ में स्वनिर्मित फूलों का गुलदस्ता देखा तो दोनों पदाधिकारी भाव विभोर हो उठे. इस मौके पर जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने बंदी के पास पहुंचकर उनका गुलदस्ता स्वीकार किया. इस मौके पर बंदी अपने आप में काफी प्रसन्न दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें