28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी जंकशन पर सात वेंडर गिरफ्तार

रेल एसपी ने ट्रेनों का औचक निरीक्षण किया बरौनी. पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर मंगलवार की रात रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने टीम के साथ अप व डाउन की आधा दर्जन ट्रेनों का निरीक्षण किया. एसआरपी कटिहार ने ट्रेनों में अनधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए सात वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया. […]

रेल एसपी ने ट्रेनों का औचक निरीक्षण किया बरौनी. पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर मंगलवार की रात रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने टीम के साथ अप व डाउन की आधा दर्जन ट्रेनों का निरीक्षण किया. एसआरपी कटिहार ने ट्रेनों में अनधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए सात वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने रेल पुलिस को रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि ट्रेनों में सक्रिय लिफ्टरों व नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों पर अंकुश लगाने तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा के बरौनी जंकशन से गुजरनेवाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का निरीक्षण किया गया. रेल एसपी ने बताया कि बरौनी जंकशन पर विशेष चेकिंग अभियान के तहत मौर्य एक्सप्रेस, छपरा-टाटा एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित रात में गुजरनेवाली कई ट्रेनों की जांच की गयी. इस अभियान में रेल डीएसपी लालबाबू यादव, सर्किल इंस्पेक्टर बाबूलाल राम, जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, बेगूसराय के रेल थानाध्यक्ष अलख निरंजन दूबे, बछवाड़ा के जीआरपी के थानाध्यक्ष दिगंबर प्रसाद सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें