17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय हर घर की जरूरत

शिविर लगा कर लोगों को दी गयी जानकारी साहेबपुरकमाल. स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय निर्माण को लेकर साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर आयोजित की गयी. इस अवसर पर जल एवं स्वच्छता समिति की प्रखंड समन्वयक नीरू कुमारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि शौचालय हर घर की जरूरत […]

शिविर लगा कर लोगों को दी गयी जानकारी साहेबपुरकमाल. स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय निर्माण को लेकर साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर आयोजित की गयी. इस अवसर पर जल एवं स्वच्छता समिति की प्रखंड समन्वयक नीरू कुमारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि शौचालय हर घर की जरूरत है. परंतु, कुछ लोग साधन-संपन्न होने के बावजूद भी शौचालय नहीं बनवाते और खुले में शौच करते हैं. इससे पर्यावरण दूषित होता है और लोग बीमार भी अधिक होते हैं. इसलिए सरकार ने इसे मिशन के रूप में घर-घर शौचालय निर्माण और साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के साथ-साथ शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है. मुखिया रणवीर साह ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के लिए मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि सबको मिलेगी. इसमें बीपीएल और एपीएल का मापदंड लागू नहीं है. यह प्रोत्साहन राशि उसी को मिल सकता है, जो नया शौचालय का निर्माण करायेंगे. शिविर में 263 लाभुकों ने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया. जबकि शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लेनेवाले लाभुकों ने भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान हेतु आवेदन दिया. मौके पर उपमुखिया सुनील यादव, पंचायत सचिव अनिल कुमार आडवाणी के अलावा सभी वार्ड सदस्य एवं विकास मित्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें