तस्वीर-खेत में पड़ी लावारिस बोलेरो तस्वीर-9बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के ओझा टोला गांव में गुप्ता बांध के किनारे गेहूं के खेत में लावारिस अवस्था में खड़ी एक संदिग्ध बोलेरो को देख कर सोमवार की अहले सुबह गांव में सनसनी फैल गयी. खेत में खड़ी लावारिस बोलेरो की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. बेगूसराय के एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर फुलवडि़या और तेघड़ा थाने की पुलिस ने दल-बल के साथ स्पॉट पर पहुंच कर लावारिस बोलेरो को कब्जे में कर लिया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान गुप्ता बांध के किनारे गेहूं के खेत में खड़ी संदिग्ध बोलेरो को देखने के लिए गांव की महिलाएं सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही. घटना के संबंध में फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि पुलिस ने गुप्ता बांध के किनारे गेहूं के खेत से बीआर9एम-3849 नंबर की एक सफेद रंग की लावारिस बोलेरो बरामद की है. रात में बोलेरो पर सवार कुछ संदिग्ध लोग गुप्ता बांध से गुजर रहे थे. इसी दौरान घना कुहरा के कारण चालक द्वारा संतुलन खो देने से गाड़ी खेत में लुढ़क गयी और गेहूं की फसल को रौंद कर बरबाद कर दिया. बोलेरो को खेत से निकालने में असफल रहने पर चालक सहित सभी लोग गाड़ी को संदिग्ध अवस्था में छोड़ कर भाग गये. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर फुलवडि़या पुलिस ने बोलेरो को बरामद कर लिया.
लावारिस हालात में मिली बोलेरो, गांव में सनसनी
तस्वीर-खेत में पड़ी लावारिस बोलेरो तस्वीर-9बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के ओझा टोला गांव में गुप्ता बांध के किनारे गेहूं के खेत में लावारिस अवस्था में खड़ी एक संदिग्ध बोलेरो को देख कर सोमवार की अहले सुबह गांव में सनसनी फैल गयी. खेत में खड़ी लावारिस बोलेरो की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement