जल संसाधन मंत्री ने सिंहमा कटाव स्थल का लिया जायजाअधिकारियों को दिये कई निर्देशतसवीर- सिंहमा में कटाव का निरीक्षण करते बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरीतसवीर-11बेगूसराय (नगर)/मटिहानी. किसी भी कीमत पर सरकार जिले के मटिहानी प्रखंड के रामदीरी-सिंहमा के लोगों को कटाव से सुरक्षित रखेगी. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा साकारात्मक पहल की जा रही है. उक्त बातें जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने रविवार को मटिहानी प्रखंड के गंगा से कटावग्रस्त सिंहमा में निरीक्षण करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच वर्षों में गंगा नदी की धरा बायीं तरफ ज्यादा कटाव कर रही है. इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ी है. लेकिन इस परेशानी से लोगों को घबराने की जरू रत नहीं है. सरकार द्वारा पिछले वर्ष भी कटाव निरोधात्मक कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया था. इस बार भी सरकार के द्वारा कटाव निरोधी कार्य के लिए 24 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं, जिससे इस क्षेत्र की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. उन्होंने केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज गंगा नदी का मजाक उड़ाया जा रहा है. लगभग साढ़े चार सौ किमी बिहार में गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि गंगा से हमारी जिंदगी है. अगर हमें मां गंगा कष्ट भी देती है, तो हमें उनसे त्राण भी मिलता है. मौके पर मंत्री के साथ मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, मेयर संजय सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह सहित जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे.
सिंहमा-रामदीरी के लोग रहेंगे सुरक्षित-मंत्री
जल संसाधन मंत्री ने सिंहमा कटाव स्थल का लिया जायजाअधिकारियों को दिये कई निर्देशतसवीर- सिंहमा में कटाव का निरीक्षण करते बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरीतसवीर-11बेगूसराय (नगर)/मटिहानी. किसी भी कीमत पर सरकार जिले के मटिहानी प्रखंड के रामदीरी-सिंहमा के लोगों को कटाव से सुरक्षित रखेगी. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा साकारात्मक पहल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement