बेगूसराय(नगर). जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा सुरक्षा हेतु आम नागरिकों के बीच जागरू कता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी एवं भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी के मध्य पूरे जिले में मनाया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं.
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए कई निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम के लिए व्यापक रू प से प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया.