तस्वीर-सड़क जाम करते आक्रोशित छात्र तस्वीर-18थानाध्यक्ष व बीइओ ने समझा-बुझा कर जाम हटवायाबछवाड़ा. मध्य विद्यालय, सूरो की छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं ने बुधवार को बनिया टोला सूरो के समीप एनएच-28 को जाम कर विरोध प्रकट किया. आक्रोशित छात्रों ने बताया कि उनके शिक्षकों द्वारा आपसी वर्चस्व की लड़ाई में विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गयी है. छात्र संजय कुमार, मुन्ना कुमार, प्रिया कुमारी, सीमा कुमारी, राजू कुमार, प्रियंका कुमारी आदि ने बताया कि हमलोग नित्य-प्रतिदिन विद्यालय आते हैं. बावजूद इसके हमलोगों को छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि से वंचित कर दिया है. जबकि कभी-कभी विद्यालय आनेवाले छात्रों को लाभ दिया गया है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी, एसआइ संजीत कुमार, एएसआइ शशिशंकर सिंह ने आक्रोशित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.विद्यालय प्रभारी संजय चौधरी ने कहा कि 75 प्रतिशत हाजरी नहीं पूरा करनेवाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि से वंचित रखने का निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गया है. बीइओ मंजू कुमारी ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है. दोषी शिक्षकों पर जल्द ही विभागीय कार्यवाही की जायेगी.
छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं ने एनएच-28 को किया जाम
तस्वीर-सड़क जाम करते आक्रोशित छात्र तस्वीर-18थानाध्यक्ष व बीइओ ने समझा-बुझा कर जाम हटवायाबछवाड़ा. मध्य विद्यालय, सूरो की छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं ने बुधवार को बनिया टोला सूरो के समीप एनएच-28 को जाम कर विरोध प्रकट किया. आक्रोशित छात्रों ने बताया कि उनके शिक्षकों द्वारा आपसी वर्चस्व की लड़ाई में विद्यालय की पठन-पाठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement