Advertisement
पंचायत रोजगार सेवक की हत्या
बेगूसराय (नगर) : शाम्हों प्रखंड के सलहा सैदपुर बरारी एक एवं दो में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद 31 दिसंबर को शाम्हों प्रखंड में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में भाग लेने के लिए बेगूसराय के लिए चले थे. लेकिन वे शाम्हों नहीं पहुंच पाये. इसी बीच अपराधियों ने उक्त पंचायत रोजगार सेवक को […]
बेगूसराय (नगर) : शाम्हों प्रखंड के सलहा सैदपुर बरारी एक एवं दो में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद 31 दिसंबर को शाम्हों प्रखंड में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में भाग लेने के लिए बेगूसराय के लिए चले थे.
लेकिन वे शाम्हों नहीं पहुंच पाये. इसी बीच अपराधियों ने उक्त पंचायत रोजगार सेवक को लापता कर उसकी निर्मम हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए लाश को गंगा नदी में फेंक दिया. हालांकि पुलिस उक्त पंचायत रोजगार सेवक के शव को अब तक बरामद नहीं कर पायी है.
बेगूसराय एसपी मनोज कुमार ने इस संबंध में बताया कि पंचायत रोजगार सेवक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है. उसने पंचायत रोजगार सेवक की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस गंगा नदी में महाजाल गिरा कर शव को बरामद करने में जुट गयी है. बताया जाता है कि योजनाओं में लेन-देन को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि उक्त पंचायत रोजगार सेवक शहर के लोहियानगर में ही अपना आवास रखे हुए थे.
उनका पैतृक आवास लखीसराय जिले के बड़हिया पाली टाल क्षेत्र में था. जैसे ही पंचायत रोजगार सेवक की हत्या की खबर बेगूसराय से लेकर लखीसराय जिले के लोगों को जानकारी मिलते ही सरगरमी तेज हो गयी है. घटना का कारण मुखिया के साथ योजनाओं को लेन-देन एवं आपसी विवाद बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement