Advertisement
मांगों को लेकर रिक्शाचालकों का प्रदर्शन
शहर में लगा जाम, लोग हुए हलकान रिक्शाचालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न बेगूसराय(नगर) : शहर में बैटरी संचालित रिक्शा पर ब्रेक लगाने, रिक्शाचालकों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर रिक्शाचालकों ने समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन किया. रिक्शाचालकों के इस विशाल प्रदर्शन को लेकर पूरे दिन समाहरणालय से लेकर कैंटीन […]
शहर में लगा जाम, लोग हुए हलकान
रिक्शाचालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न
बेगूसराय(नगर) : शहर में बैटरी संचालित रिक्शा पर ब्रेक लगाने, रिक्शाचालकों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर रिक्शाचालकों ने समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन किया.
रिक्शाचालकों के इस विशाल प्रदर्शन को लेकर पूरे दिन समाहरणालय से लेकर कैंटीन चौक एवं थाना चौक से लेकर सदर अस्पताल में नगरपालिका चौक तक जाम लगा रहा. इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारियों को भी इस प्रदर्शन व जाम को लेकर आने-जाने में कठिनाइयां ङोलनी पड़ीं.
एसपी मनोज कुमार को विकास भवन में एक कार्यक्रम में भाग लेना था. वे नगर थाना से सीधे पैदल चल कर उक्त कार्यालय पहुंचे. रिक्शाचालकों ने इस मौके पर अपनी मांगों को लेकर शासन और प्रशासन के खिलाफ जम कर आवाज बुलंद की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पवन गांधी ने कहा कि जिला प्रशासन रिक्शाचालकों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है. जिसका नतीजा है कि रिक्शाचालकों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. श्री गांधी ने कहा कि अगर जिला प्रशासन रिक्शा चालकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हुआ, तो आनेवाले समय में रिक्शाचालकों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अपने-अपने रिक्शा के साथ करेंगे.
ज्ञात हो कि शहर के अलावे अन्य कई प्रखंडों में भी बैटरीचालित रिक्शा इन दिनों धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. इससे हाथ से रिक्शा खींचनेवाले रिक्शाचालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके अलावे भी अन्य कई मांगों को रिक्शाचालकों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement