30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बदल रहा बेगूसराय : रामविलास

बेगूसराय(नगर). बदलते बिहार के परिदृश्य में बेगूसराय भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर उद्योग धंधे का, हर क्षेत्रों में बेगूसराय तरक्की कर रहा है. यह जिलावासियों के लिए शुभ संकेत है. आनेवाले वर्ष 2015 में भी बेगूसराय विकास के क्षेत्रों में शुमार होगा. उक्त बातें शहर के एनएच […]

बेगूसराय(नगर). बदलते बिहार के परिदृश्य में बेगूसराय भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर उद्योग धंधे का, हर क्षेत्रों में बेगूसराय तरक्की कर रहा है. यह जिलावासियों के लिए शुभ संकेत है.

आनेवाले वर्ष 2015 में भी बेगूसराय विकास के क्षेत्रों में शुमार होगा. उक्त बातें शहर के एनएच 31 स्थित बुलेट शो रू म समीप खुलनेवाले पियाजियो शो रू म का जायजा लेने के दौरान समाजसेवी एवं निगम पार्षद रामविलास सिंह ने कहीं. ज्ञात हो कि भारत की नंबर वन थ्री व्हीलर कंपनी पियाजियो का बेगूसराय में एक मात्र नया शे रू म विनायक एजेंसी में भव्य शुभारंभ 30 जनवरी को होगा. इसके लिए शो रू म का कार्य अंतिम चरण में है.

श्री सिंह ने कहा कि इस शो रू म के खुलने से बड़ी संख्या में बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा एवं बेगूसराय जिला विकास के पथ पर अग्रसर होगा. ज्ञात हो कि बेगूसराय में लगातार नये-नये प्रतिष्ठान खुल रहे हैं. इससे अब लोगों को बेगूसराय से बाहर जाना नहीं पड़ रहा है. इस मौके पर पियाजियो कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि बेगूसराय में पियाजियो का यह एक्सक्लूसिव शो रू म होगा, जहां नये डिजाइन थ्री व्हीलर की खरीदारी लोग कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें