19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि, तेघड़ा बाजार व मवि, आलापुर में पोशाक राशि वितरित

तस्वीर-पोशाक राशि वितरण करते अतिथि तस्वीर-1कुल 4,37,000 रुपये बांटे गयेतेघड़ा. मध्य विद्यालय, तेघड़ा बाजार में अध्यक्ष भूषण सिंह, सचिव रेणुका देवी एवं प्रधान बेबी कुमारी ने वर्ग तीन से पांच तक 137 छात्रों को 500 रुपये तक की दर से 68 हजार पांच सौ रुपये पोशाक राशि वितरित की. मध्य विद्यालय, मधुरापुर दक्षिण में 56 […]

तस्वीर-पोशाक राशि वितरण करते अतिथि तस्वीर-1कुल 4,37,000 रुपये बांटे गयेतेघड़ा. मध्य विद्यालय, तेघड़ा बाजार में अध्यक्ष भूषण सिंह, सचिव रेणुका देवी एवं प्रधान बेबी कुमारी ने वर्ग तीन से पांच तक 137 छात्रों को 500 रुपये तक की दर से 68 हजार पांच सौ रुपये पोशाक राशि वितरित की. मध्य विद्यालय, मधुरापुर दक्षिण में 56 छात्र-छात्राओं के बीच 62 हजार तीन सौ रुपये वितरित किये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राईन उर्दू में कक्षा 3 से 5 तक 190 छात्र-छात्राओं के बीच 95 हजार की राशि वितरित की गयी. बुनियादी विद्यालय, बजलपुरा में वर्ग 3-5 के 67 छात्र-छात्राओं के बीच 32 हजार 500 रुपये और वर्ग 6 से 8 तक के 33 छात्र-छात्राओं के बीच 23 हजार 1 सौ रुपये वितरित किये गये. बीइओ राजेश प्रसाद ने घूम-घूम कर वितरण का जायजा लिया. दूसरी ओर मध्य विद्यालय, आलापुर में वर्ग 6-8 तक की छात्राओं तथा एपीएल के छात्रों के बीच 1 लाख 55 हजार 6 सौ रुपये पोशाक राशि बांटी गयी. मौके पर प्रधान राजीव पोद्दार, सूरज पासवान, गुलशन कुमारी, वीरेंद्र राय, सरपंच वकील पासवान, उपसरपंच सिपाही तांती, सचिव निर्मला देवी आदि उपस्थित थे. बीइओ राजेश प्रसाद की उपस्थिति में मध्य विद्यालय, तेघड़ा बाजार, बुनियादी बजलपुरा, दनियालपुर पोखर में पोशाक राशि का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें