23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मों से समाज को प्रेरणा देनेवाले होते हैं महान : श्रीकृष्ण

बीरबल प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने रखे विचार (आवश्यक)तसवीर-समारोह को संबोधित करते साहित्यकारतसवीर-14तसवीर- उपस्थित लोगतसवीर-15 बेगूसराय (नगर). महान वही होता है, जो अपने कर्मों से समाज को प्रेरणा देने का काम करता है. कुछ ही ऐसा ही कर्म स्व विरेंद्र प्रसाद सिंह अपने जीवन में किया करते थे. जो आज भी लोगों के […]

बीरबल प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने रखे विचार (आवश्यक)तसवीर-समारोह को संबोधित करते साहित्यकारतसवीर-14तसवीर- उपस्थित लोगतसवीर-15 बेगूसराय (नगर). महान वही होता है, जो अपने कर्मों से समाज को प्रेरणा देने का काम करता है. कुछ ही ऐसा ही कर्म स्व विरेंद्र प्रसाद सिंह अपने जीवन में किया करते थे. जो आज भी लोगों के लिए अनुकरणीय है. उक्त बातें शहर के निरालानगर रतनपुर में शिक्षा के प्रति समाज में समर्पित रहनेवाले स्व बीरबल प्रसाद सिंह की तृतीय पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीकृष्ण प्रसाद सिंह ने कहीं. निगम के महापौर संजय सिंह ने कहा कि बीरबल बाबू की कृति हमें सत्य की ओर प्रेरित करती है. उन्होंने समाज के प्रति जो अपने दायित्व का निर्वहण किया, वह आज भी हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बीरबल प्रसाद सिंह हमेशा शिक्षा के प्रति अलख जगाते रहे. मौके पर अमरेंद्र कुमार, केदार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से बीरबल प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर स्व सिंह के पुत्र नीरज कुमार, विजय कुमार धीरज ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए स्व सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें