17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजातों को लेकर भाग जाते हैं बंदर

बंदरों के आतंक से ग्रामीण व छात्र-छात्राएं परेशानबछवाड़ा . प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर 03 पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण ही नहीं, वरन छात्र-छात्राएं भी काफी त्रस्त हैं. गोविंदपुर-03 पंचायत की मुखिया रंजु देवी व अन्य ग्रामीणों ने जिला वन अधिकारी एवं पशुपालन अधिकारी को पत्र भेज कर कई बार सूचित किया, बावजूद इसके अब […]

बंदरों के आतंक से ग्रामीण व छात्र-छात्राएं परेशानबछवाड़ा . प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर 03 पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण ही नहीं, वरन छात्र-छात्राएं भी काफी त्रस्त हैं. गोविंदपुर-03 पंचायत की मुखिया रंजु देवी व अन्य ग्रामीणों ने जिला वन अधिकारी एवं पशुपालन अधिकारी को पत्र भेज कर कई बार सूचित किया, बावजूद इसके अब तक कोई निदान नहीं निकल सका है. पंचायत की मुखिया रंजु देवी ने बताया कि किसानों के खेतों में लगी फसल को बंदरों के द्वारा बरबाद कर दिया जाता है. लोगों के घर-आंगन में सोये नवजात शिशु को भी कभी-कभी बंदर लेकर भाग जाते हैं. नवजात शिशु को बंदरों द्वारा कहीं ले जाकर पेड़ की टहनियों से गिरा दिया जाता है. मध्य विद्यालय, सूरों के विद्यालय प्रधान संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में बननेवाले मध्याह्न भोजन को भी इन बंदरों द्वारा बरबाद कर दिया जाता है. विद्यालय के वर्ग कक्षाओं में अचानक सैकड़ों बंदरों के घूस जाने के कारण कभी-कभी बच्चों के बीच भगदड़ मच जाती है, जिससे डरे-सहमे बच्चे भागने के क्रम में गिर कर घायल हो जाते हैं. बंदरों के आतंक से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य दुश्वार हो गया है. पंचायत समिति सदस्य ममता देवी, वार्ड सदस्य पूनम देवी, रामप्रवेश राय, निरंजन राय आदि ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें