बलिया: डंडारी प्रखंड कार्यालय पर बांक के विशनपुर की महादलित महिला इंदू देवी सहयोगियों के साथ बुधवार को अनशन पर बैठ गयी. महिला ने बताया कि मेरे पति अपने भाई से पांच धूर जमीन खरीदे. उसे भी मेरा चचेरे देवर ने अपने नाम से जमावंदी करा ली. अब मेरा आशियाना उजाड़ने पर लगा है.
गुहार के बावजूद स्थानीय प्रशासन से मदद नहीं मिली तो अनशन पर बैठी हूं. सीओ ने कहा कि मेरे कार्यकाल के पूर्व का यह मामला है. महिला के सहयोग में अनशन पर पूर्व प्रमुख तनवीर अहमद, कामिनी कुमारी, रानी कुमारी, अवधेश चौधरी, कृष्णनंदन चौधरी बैठे हुए हैं.