17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनर दिवस मनाया गया

तेघड़ा. राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा में अनुमंडल पेंशनर समाज शाखा द्वारा पेंशनर दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि गौतम त्रिवेदी ने कहा कि पेंशनर समाज के मार्गदर्शक होते हैं. वे अपनी सेवा से प्राप्त ज्ञान का उपयोग शिक्षा का विकास करने, शांति, सद्भाव स्थापित करने तथा समाज को सही दिशा दिखाने में करते हैं. रामाधार कुंवर, […]

तेघड़ा. राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा में अनुमंडल पेंशनर समाज शाखा द्वारा पेंशनर दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि गौतम त्रिवेदी ने कहा कि पेंशनर समाज के मार्गदर्शक होते हैं. वे अपनी सेवा से प्राप्त ज्ञान का उपयोग शिक्षा का विकास करने, शांति, सद्भाव स्थापित करने तथा समाज को सही दिशा दिखाने में करते हैं. रामाधार कुंवर, मदन मोहन गांधी, रामवदन सिंह, कौशलेंद्र शर्मा, तृप्ति नारायण सिंह, नंद किशोर राय, हितलाल पाठक ने कहा कि युवा पीढ़ी पेंशनरों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपना तकदीर संवार कर उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं. समाज द्वारा सर्वसम्मति से केंद्रीय कर्मचारियों के तर्ज पर पे ग्रेड लागू करने, चिकित्सा भत्ता 200 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये प्रतिमाह करने की राज्य सरकार से मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही केंद्र सरकार से देश में अमन-चैन में खलल पैदा करने तथा विध्वंसक कार्रवाई में संलिप्त आतंकवादियों का समूल नाश करने की मांग की गयी. अध्यक्षता तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की. सचिव राजीव पाठक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन मदन मोहन गांधी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें