नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा खेल महोत्सव का एसपी ने किया उद्घाटनतस्वीर-खेल महोत्सव का उदघाटन करते एसपी तस्वीर-21(आवश्यक )बलिया . बलिया चमडि़या मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसपी मनोज कुमार, बलिया के एएसपी कुमार आशीष, एसडीओ मुकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व खेल का झंडोत्तोलन कर किया. संबोधित करते हुए एसपी मनोज कुमार ने कहा कि जनता का सहयोग मिला तो अपराधमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है. अपराधी समाज के कलंक होते हैं. इसे पनाह देना भी जुर्म है. बलिया को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है. चार टाइगर मोबाइल पुलिस भी गश्त के लिए दी जा चुकी है. आप युवाओं का सहयोग मिला तो बलिया को अपराधमुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोंड़ेगे. एएसपी कुमार आशीष ने कहा कि यदि मन में सच्ची लगन, जोश, जज्बा हो तो किसी भी मंजिल को पाना मुश्किल नहीं है. एसडीओ मुकेश पांडेय ने कहा कि बेगूसराय जिला खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है. आज के नौनिहालों में भी इसके प्रति प्रेरणा दी जानी चाहिए. नेहरू युवा केंद्र के राजीव नंदन कुमार ने भी लोगों को उत्साहित करते हुए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इधर, वॉलीबॉल मीर अलीपुर एवं फूलमलिक तथा बलिया और इनियार के बीच मैच खेला गया. फुटबॉल खरहट बनाम शालीग्रामी, बलिया बनाम बड़ी बलिया के बीच खेला गया. साथ ही कबड्डी, जूडो कराटे का भी आयोजन हुआ. संचालन प्रमोद महतो ने किया.
अपराधियों को पनाह देना जुर्म : एसपी
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा खेल महोत्सव का एसपी ने किया उद्घाटनतस्वीर-खेल महोत्सव का उदघाटन करते एसपी तस्वीर-21(आवश्यक )बलिया . बलिया चमडि़या मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसपी मनोज कुमार, बलिया के एएसपी कुमार आशीष, एसडीओ मुकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement