बेगूसराय (नगर) : जिस समय नीतीश कुमार केंद्र में मंत्री थे उस समय गुजरात दौरे के क्रम में नरेंद्र मोदी की गुणगान करते थे. और आज उसी मोदी के नाम पर नीतीश कुमार को पेट में दर्द होने लगा है. नीतीश कुमार ने भाजपा नहीं, वरन बिहार की जनता के साथ धोखा किया है.
आनेवाले समय में बिहार सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उपरोक्त बातें शहर के विष्णुपुर स्थित ब्राह्मण टोले में भाजपा बुद्धिजीवी मंच की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहीं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि मिशन 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बेहतर सफलता मिलेगी और केन्द्र में भाजपा की सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
जिलाध्यक्ष ने इस मौके पर उपस्थित कार्यकत्र्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. बैठक में भाजपा बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष आचार्य दीनानाथ ठाकुर ने मंच के पदाधिकारियों की घोषणा की. इसके तहत सुनील कुमार सिंह, श्यामा देवी, डॉ ब्रजमोहन प्रसाद को उपाध्यक्ष, संजय कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, शिवनारायण साह को मंत्री, अमरनाथ साह कोषाध्यक्ष,मोहन ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी, रामनंदन सिंह, पवन महतों,मौसम कुमार, राजेश सिन्हा, विजय कुमार दास, ललन चौधरी को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.
वहीं बिनू सिन्हा को जिला महामंत्री एवं गजेन्द्र पोद्यार को मंच का प्रवक्ता बनाया गया. इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, जिला मंत्री कुंदन भारती, जिला कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे.