132 रनों के जवाब में 124 रनों पर ही बछवाड़ा चाजर्स टीम सिमटीगांधी स्टेडियम में बीपीएल के तर्ज पर हो रहा मैच तसवीर-मैन ऑफ द मैच के साथ खिलाड़ीतसवीर-16बेगूसराय(नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग के पुल ए क ा दूसरा लीग मैच गुरुवार को बछवाड़ा चाजर्स एवं मटिहानी वारियर्स के बीच खेला गया. इसमें टॉस मटिहानी वारियर्स ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 20 ओवरों के मैच में आठ विकेट खोकर मटिहानी वारियर्स की टीम 8 विकेट खोकर 132 रन बनायी. मटिहानी वारियर्स की ओर से सर्वाधिक रन रोहित ने 37 एवं अमन ने 27 बनाये. बछवाड़ा चाजर्स की ओर से सर्वाधिक विकेट प्रशांत ने चार विकेट एवं मो अजहर ने दो विकेट प्राप्त किये. जवाब में बछवाड़ा चाजर्स की टीम 124 रनों पर सिमट गयी. सर्वाधिक रन बछवाड़ा की ओर से करण ने 24 एवं अश्विनी ने 23 बनाये. इस मौके पर मटिहानी वारियर्स के विवेककीपर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीव कुमार ने प्रदान किया. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश, मो शहाबुद्दीन, डब्ल्यू सिंह, अनिल भारती, कृष्णमोहन पप्पू, प्रेम रेजन पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे. मैच के मुख्य अंपायर गुड्डू वर्मा, रवि कुमार बीलो उपस्थित थे. उद्घोषक के रू प में मो जावेद और मो सैफुल थे. शुक्रवार का मैच मटिहानी वारियर्स और बरौनी चैलेंजर के बीच खेला जायेगा.
BREAKING NEWS
मटिहानी वारियर्स आठ विकेटों से विजयी
132 रनों के जवाब में 124 रनों पर ही बछवाड़ा चाजर्स टीम सिमटीगांधी स्टेडियम में बीपीएल के तर्ज पर हो रहा मैच तसवीर-मैन ऑफ द मैच के साथ खिलाड़ीतसवीर-16बेगूसराय(नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग के पुल ए क ा दूसरा लीग मैच गुरुवार को बछवाड़ा चाजर्स एवं मटिहानी वारियर्स के बीच खेला गया. इसमें टॉस मटिहानी वारियर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement