बेगूसराय (नगर) : नगर थाने के लोहियानगर में रह रहे देवनारायण सिंह के पुत्र 30 वर्षीय मोहन सिंह की शनिवार को अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी.
अपराधियों ने इस दौरान युवक के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. मोहन के भाई ने कन्हैया सिंह समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व मोहन सिंह लोहियानगर में रह रहे राम ईश्वर सिंह के साथ घर से निकला था, जो लौट कर घर नहीं आया. शुक्रवार को राम ईश्वर का शव मुफस्सिल थाने के मस्ती फतेहपुर एनएच 31 के किनारे से बरामद किया गया. राम ईश्वर का शव मिलने व मोहन सिंह का कुछ भी पता नहीं चलने पर मोहन के परिजनों की परेशानी बढ़ गयी. इसके बाद मोहन की खोजबीन शुरू हो गयी. इसी क्रम में सुरदासा ढाले के समीप जंगल में मोहन का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ.
* हत्या के बाद अपराधियों ने चेहरे पर डाला तेजाब
* शुक्रवार को मिला था एक अन्य युवक का शव