बीहट ़ बीहट में एक करोड़ की लागत से बननेवाले खेल स्टेडियम के लिए महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट की प्रबंधन समिति द्वारा हरी झंडी दे दी गयी. उक्त निर्णय विद्यालय की प्रबंधकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता तेघड़ा के विधायक ललन कुंवर ने की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रबंधकारिणी के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत विधायक ललन कुंवर की अनुशंसा पर विद्यालय के मैदान में लगभग 1 करोड़ की राशि खेल स्टेडियम के निर्माण में खर्च की जायेगी. इसके लिए प्रबंधकारिणी समिति ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही इस अवसर पर खेल प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया. समिति द्वारा जिलाधिकारी को स्मारपत्र के माध्यम से बीहट में खेल प्रशिक्षण केंद्र बनाये जाने की मांग की गयी है. बैठक में रामसागर सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
एक करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम
बीहट ़ बीहट में एक करोड़ की लागत से बननेवाले खेल स्टेडियम के लिए महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट की प्रबंधन समिति द्वारा हरी झंडी दे दी गयी. उक्त निर्णय विद्यालय की प्रबंधकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता तेघड़ा के विधायक ललन कुंवर ने की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रबंधकारिणी के सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement