कुसमहौत मक्का अनुसंधान केंद्र के मजदूरों ने की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी30 दिन काम करने के बदले 26 दिनों की मिलती है मजदूरीअपने हाथों में तख्ती लेकर मक्का अनुसंधान केंद्र के गेट के समक्ष धरने पर बैठे मजदूर तस्वीर-हड़ताल पर मजदूर तस्वीर-7नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के कुसमहौत मक्का अनुसंधान केंद्र में काम करनेवाले मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. मजदूरों ने अपने-अपने हाथों में तख्ती लेकर मक्का अनुसंधान केंद्र के गेट के समक्ष धरने पर बैठ कर प्रभारी और संवेदक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व साजन पासवान, छत्तीस पासवान, राजकिशोर पासवान, शशि कुमार, गायत्री देवी ने संयुक्त रूप से किया. मजदूरों ने बताया कि 30 दिनों तक काम करने के एवज में मात्र 26 दिनों की मजदूरी दी जाती है. मंगलवार की रात भी राकेश नामक एक गार्ड को गायब कर दिया और हमलोगों पर खोजने का दबाव बनाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि अपहरण केस में फंसाने की धमकी भी मिल रही है. इस मौके पर मजदूरों ने एक माह का बकाया मजदूरी का इलाज करवाने आदि की मांग की. धरने पर बैठनेवालों में अवधेश साह, मो यासिन, विमला देवी, विजय कुमार, हरेराम पासवान आदि शामिल हैं.
प्रभारी व ठेकदार के खिलाफ नारेबाजी
कुसमहौत मक्का अनुसंधान केंद्र के मजदूरों ने की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी30 दिन काम करने के बदले 26 दिनों की मिलती है मजदूरीअपने हाथों में तख्ती लेकर मक्का अनुसंधान केंद्र के गेट के समक्ष धरने पर बैठे मजदूर तस्वीर-हड़ताल पर मजदूर तस्वीर-7नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के कुसमहौत मक्का अनुसंधान केंद्र में काम करनेवाले मजदूरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement