मध्य विद्यालय, दीनदयालपुर संकुल में हुई संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता प्रतिभागियों ने दिखायी अपनी प्रतिभातस्वीर-प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते संकुल समन्वयक तस्वीर-6तेघड़ा. मध्य विद्यालय, दीनदयालपुर संकुल में संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता हुई. इसमें संकुल के अधीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, पेंटिग, रंगोली, क्विज तथा लोकगीतों में अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया. प्रतिभागियों को संकुल समन्वयक राम विनोद कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर रंजीत कुमार सिंह, रमेश कुमार, कारी लाल साहु, कन्हैया कुमार, कुमारी अंजना, दिलीप कुमार सहनी, सविता कुमारी आदि मौजूद थे. संकुल समन्वयक ने बच्चों को खेल में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया. ऊंची कूद में मंटून कुमार दीनदयालपुर, एकल गीत में छात्र रवि कुमार तथा शालिनी कुमारी तेघड़ा बाजार ने बाजी मारी. संकुल मध्य विद्यालय, बजलपुरा में भी संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लंबी कूद में गोपाल कुमार एवं अमीशा बजलपुरा, ऊंची कूद में मो इम्तियाज तथा रोजी प्रवीण राईन, उर्दू क्विज में मो तनवीर आलम कोल्हुआरा तथा अंशु कुमारी, पेंटिंग में नीतीश कुमार पैगंबरपुर, चंचल कुमारी मधुरापुर सुगम संगीत में, सुजीत कुमार एवं मनीषा कुमारी पैगंबरपुर, 100 मीटर दौड़ में जुबैर आलम कोल्हुआरा, खुशी कुमारी मधुरापुर ने खिताब जीते. मौके पर संचालक सह समन्वयक संजीत कुमार, महेश प्रसाद सिंह, अनवर आलम, कविता कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खेल में रुचि बढ़ाएं बच्चे
मध्य विद्यालय, दीनदयालपुर संकुल में हुई संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता प्रतिभागियों ने दिखायी अपनी प्रतिभातस्वीर-प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते संकुल समन्वयक तस्वीर-6तेघड़ा. मध्य विद्यालय, दीनदयालपुर संकुल में संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता हुई. इसमें संकुल के अधीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, पेंटिग, रंगोली, क्विज तथा लोकगीतों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement