बखरी(नगर) : लगातार बारिश के बाद बखरी नगर में जलजमाव नासूर बनता जा रहा है. आलम यह है कि नगर क्षेत्र के दर्जनों मुहल्लों के लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. खास कर इस परिस्थिति में महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को संकट का सामना करना पड़ रहा है
मुख्य बाजार के मां चित्र मंदिर के समीप बुद्ध द्वार, स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर,मालगोदाम रोड, बखरी-सोनिहार पथ, सकरपुरा चौक सहित दर्जनों स्थानों पर स्थिति भयावह बनी हुई है, लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. नतीजा यह है कि लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए आंदोलन चलाया गया था. तब मौके पर पहुंचे बखरी के विधायक रामानंद राम की पहल पर जलनिकासी की व्यवस्था की गयी थी. पुन: बारिश के बाद स्थिति पहले से भी बदतर हो गयी है. व्यवसायी संजीव कुमार आजाद, प्रभात टिबड़ेवाल, महादेव केशरी, जयशंकर जायसवाल आदि ने बताया कि स्थिति यही रही तो महामारी फैलने की प्रबल आशंका हो जायेगी.
* जनजीवन अस्त-व्यस्त
बखरी(नगर) : रविवार को हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मुख्य बाजार के दर्जनों जगहों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर धान की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है, जबकि मेंथा की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश की वजह से रविवार को पूरे दिन विद्युत आपूर्ति ठप रही.