नीमाचांदपुरा : डंडारी प्रखंड क्षेत्र के दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, बांक की ओर से बोनस राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी अमरजीत कुमार सहनी ने की. मुख्य अतिथि बरौनी डेयरी के क्षेत्रीय प्रभारी आरके सिंह ने कहा कि तेजी से बदलते आर्थिक युग में पशुपालन को आमदनी का जरिया बनाना जरूरी है.
अमरजीत सहनी ने कहा कि बेगूसराय कृषि प्रधान जिला है. इसमें पशुपालकों की भूमिका अहम है. इसे दुर्भाग्य ही कहें कि सरकार के द्वारा पशुपालकों की मिलनेवाली सरकारी योजनाओं का लाभ विभागीय संचिका में ही सिमट कर रह जाती है. इस मामले को लेकर आवाज उठाने की जरूरत है.
इस मौके पर समिति के सचिव सुरेंद्र साह ने एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. कुल 68 पशुपालकों के बीच 44 हजार, 259 रुपये बोनस के रू प में वितरित किये गये. इस मौके पर पथ पर्यवेक्षक एन के पी वर्मा, पथ प्रभारी बीएन झा, पैक्स अध्यक्ष संजीव पासवान, मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष मनोज सहनी, पूर्व सचिव जयलस सहनी, उपमुखिया मो फहीम, उपसरपंच बंगाली सदा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.