अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने जीडी कॉलेज में सर्वेक्षण व समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया तसवीर-सर्वेक्षण कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-6बेगूसराय(नगर). राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने जीडी कॉलेज में सर्वेक्षण एवं समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया. उक्त कार्यक्रम पूरे बिहार में सभी महाविद्यालयों में अगले पांच दिनों तक चलाया जायेगा. सर्वेक्षण करनेवाली टीम में विद्यार्थी परिषद के सह मंत्री अजीत चौधरी, नगर मंत्री अजय कुमार, कॉलेज प्रमुख नीरज कुमार, कॉलेज अध्यक्ष मोहन कुमार, नगर सह मंत्री मृत्युंजय कुमार गोलू, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार समेत अन्य छात्र शामिल हैं. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि जीडी कॉलेज में 10 हजार छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन पढ़ाने के लिए मात्र 38 शिक्षक हैं. प्राइवेट में 7 शिक्षक हैं. क्लास रू म 35 है. इस मौके पर छात्रों ने बताया कि एक वर्ग नहीं होता है. विभाग 18 है, लेकिन अधिकतर विभाग बंद रहते हैं. कुछ तो दो बजे के बाद खुलते हैं. पुस्तकालय में तो कहने के लिए 50 हजार पुस्तकें हैं, लेकिन सभी पुस्तकें पुरानी हैं. छात्राओं के लिए कॉमन रू म है तो पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था नहीं है. प्रयोगशाला में प्रयोग की व्यवस्था नहीं है. कल्याण छात्रावास में कोई सुविधा नहीं है. आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. छात्रों के लिए एक भी शौचालय नहीं है. इन्हीं कमियों के चलते कॉलेज को नेक की टीम के द्वारा ए ग्रेड नहीं दिया गया.
10 हजार छात्र-छात्राएं, शिक्षक 38
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने जीडी कॉलेज में सर्वेक्षण व समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया तसवीर-सर्वेक्षण कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-6बेगूसराय(नगर). राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने जीडी कॉलेज में सर्वेक्षण एवं समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया. उक्त कार्यक्रम पूरे बिहार में सभी महाविद्यालयों में अगले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement