23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी ने सिउरी पंचायत को लिया गोद

बेगूसराय (नगर). सिउरी गांव निवासी सह समाजसेवी जयप्रकाश ईश्वर ने चेरियाबरियारपुर प्रखंड के सुदूर गांव सिउरी पंचायत को गोद लिया है. श्री ईश्वर ने बताया कि भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच एवं दिशा-निर्देश के आलोक में इस गांव के सम्यक विकास के लिए चयन किया गया है. चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र […]

बेगूसराय (नगर). सिउरी गांव निवासी सह समाजसेवी जयप्रकाश ईश्वर ने चेरियाबरियारपुर प्रखंड के सुदूर गांव सिउरी पंचायत को गोद लिया है. श्री ईश्वर ने बताया कि भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच एवं दिशा-निर्देश के आलोक में इस गांव के सम्यक विकास के लिए चयन किया गया है. चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का सिउरी ग्राम आजादी के बाद भी पिछड़ा हुआ है. गांव की बुनियादी समस्याएं मसलन शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सफाई और सड़क जैसी समस्याओं से घिरा है. राज्य या केंद्र सरकारों के द्वारा घोषित विकासशील योजनाओं का पर्याप्त लाभ यहां के लोगों को नसीब नहीं हो पाया है. पंचायत निवासी अनेक तरह के संकटों से घिर कर इन समस्याओं को अपनी नियति मान बैठे हैं. बूढ़ी गंडक के तट पर बसे सिउरी ग्राम को विकासशील बनाने के लिए समाजसेवी जेपी ईश्वर ने संकल्प लिया है. प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्म जयंती तीन दिसंबर से सिउरी गांव को सजाने और संवारने का काम शुरू होगा. श्री ईश्वर ने पंचायतवासियों समेत अन्य नागरिकों से भी इस मुहिम में अपनी सेवा देने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें