सनहा पूर्वी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धोबी टोला में पठन-पाठन को किया बाधितग्रामीणों का आरोप, 225 बच्चे एक शिक्षक के सहारे पढ़ रहे हैंकई माह से मध्याह्न भोजन बंद है व विद्यालय विकास राशि का हिसाब-किताब भी नहीं दिया जाता हैशिक्षकों की कमी के कारण थोड़ी-बहुत असुविधा जरूर होती है : प्रभारी प्रधानाध्यापकतस्वीर-विद्यालय में तालाबंदी करते ग्रामीण तस्वीर-8साहेबपुरकमाल . सनहा पूर्वी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धोबी टोला में शिक्षण व्यवस्था चौपट होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर दी, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन ठप हो गया. ग्रामीण मणिकांत मिश्र, श्रीनिवास चौधरी, तारिणी महाराज, अनिल झा आदि का कहना था कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं. मात्र एक शिक्षक के भरोसे ही 225 बच्चों का शिक्षण कार्य होता है. इससे विद्यालय में शैक्षणिक अराजकता का माहौल कायम हो गया है. कई माह से मध्याह्न भोजन बंद है और विद्यालय विकास राशि का हिसाब-किताब भी ग्रामीणों को नहीं दिया जाता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव का कहना है कि हमारा विद्यालय सुचारू ढंग से नियमित चल रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण थोड़ी-बहुत असुविधा जरूर होती है. उन्होंने कहा कि पूर्व से ही गुटबाजी और राजनीति को विद्यालय से जोड़ कर बेवजह शिक्षण कार्य में व्यवधान किया जाता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने बताया कि तालाबंदी की सूचना मिली है. हम विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लेंगे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ा
सनहा पूर्वी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धोबी टोला में पठन-पाठन को किया बाधितग्रामीणों का आरोप, 225 बच्चे एक शिक्षक के सहारे पढ़ रहे हैंकई माह से मध्याह्न भोजन बंद है व विद्यालय विकास राशि का हिसाब-किताब भी नहीं दिया जाता हैशिक्षकों की कमी के कारण थोड़ी-बहुत असुविधा जरूर होती है : प्रभारी प्रधानाध्यापकतस्वीर-विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement