घायल अवस्था में मिला तेजस पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, एक व्यक्ति गिरफ्तारबलिया . डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा गांव से बुधवार की संध्या अपहृत शंकर चौधरी के पांच वर्षीय पुत्र तेजस कुमार को डंडारी पुलिस ने तीन घंटे के अंदर बरामद कर लिया. बरामद किशोर को आंख के समीप चोट के निशान हंै. इससे उसकी आंखों की चारों तरफ सूजन आ गया है. उसे इलाज के लिए बेगूसराय में भरती कराया गया है. इधर, अपहृत बालक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. उक्त मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. ज्ञातव्य हो कि बुधवार की संध्या पुलिस को बालक के अपहरण होने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव को चारों तरफ से घेर कर खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस की चौकसी को देख किशोर को अपराधी वहां से दूर ले जाने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद गांव के ही सामने बगीचे में लगी झाड़ी से तेजस को बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि बढ़ते पुलिस दबाव को देखते हुए अपराधी किशोर को गांव से बाहर ले जाने में सफल नहीं हुए.
BREAKING NEWS
अपहृत बालक तीन घंटे में बरामद
घायल अवस्था में मिला तेजस पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, एक व्यक्ति गिरफ्तारबलिया . डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा गांव से बुधवार की संध्या अपहृत शंकर चौधरी के पांच वर्षीय पुत्र तेजस कुमार को डंडारी पुलिस ने तीन घंटे के अंदर बरामद कर लिया. बरामद किशोर को आंख के समीप चोट के निशान हंै. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement