25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चर के बीच शारदीय नवरात्र शुरू

बेगूसराय(नगर). वैदिक मंत्रोच्चर के बीच गुरुवार को जिले में गांव से लेकर शहर तक शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. इस मौके पर दुर्गा मंडपों समेत लोगों ने अपने-अपने घरों में पूरे नियम व निष्ठा के साथ कलश स्थापित कर मां की आराधना शुरू की. चारों ओर मां के भक्ति गीतों के कैसेटों को बजाया जा […]

बेगूसराय(नगर). वैदिक मंत्रोच्चर के बीच गुरुवार को जिले में गांव से लेकर शहर तक शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. इस मौके पर दुर्गा मंडपों समेत लोगों ने अपने-अपने घरों में पूरे नियम व निष्ठा के साथ कलश स्थापित कर मां की आराधना शुरू की. चारों ओर मां के भक्ति गीतों के कैसेटों को बजाया जा रहा है. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. पूजा पंडालों में मां की प्रतिमा को कलाकार अंतिम रू प देने में जुट गये हैं. पूजा पंडालों में भी युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

शहर के विष्णुपुर, बीएमपी आठ, लोहियानगर, स्टेशन रोड, कचहरी रोड, बड़ी पोखर, हेमरा, ऐघू, चट्टी रोड, मेन रोड, नगरपालिका चौक, रतनपुर, पावर हाउस रोड, कपरूरी स्थान चौक, चित्रवाणी चौक, बाघा, पनहांस समेत अन्य दुर्गा मंडपों में आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. कुछ पूजा समिति के द्वारा पूजा के मौके पर भव्य जागरण एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर है. पहले दिन झमाझम बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को यह चिंता सता रही है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा का त्योहार फीका न रह जाये. ज्ञात हो कि पिछले साल लगातार बारिश होने से लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया था. मौसम की बेरुखी से पूजा पंडालों के निर्माण में भी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें