साहेबपुरकमाल . पंचवीर-साहेबपुरकमाल पथ पर गुरुवार की शाम साहेबपुरकमाल गांव में मैनेजर यादव घर के समीप टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो जाने के कारण आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि साहेबपुरकमाल से सवारी लेकर टेंपो पंचवीर की ओर जा रहा था.
विपरित दिशा से आ रही मोटरसाइकिल में टेंपो ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार साहेबपुरकमाल निवासी अरविंद पासवान के 20 वर्षीय पुत्र रिक्की कुमार और उसका रिश्तेदार बेगूसराय बाघा निवासी केशर पासवान के पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घायल परोड़ा निवासी स्व एतवारी की पत्नी मीना देवी, पंचवीर निवासी संजीत तांती की पत्नी मीरा देवी, फतेहपुर निवासी अनिल साह की पत्नी क्रांति देवी, सनहा निवासी शिरोमणि देवी तथा पंचवीर निवासी टेंपोचालक रंजीत कुमार का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.