14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के दौरान जच्चे-बच्चे की हुई मौत

सीवान. सदर अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव के डेढ़ घंटे के अंदर जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी़ मृत महिला रीतू देवी हुसैनगंज थाने के सलोनेपुर निवासी छोटे राम की पत्नी थी़ मरीज के साथ आयी आशा ने बताया कि उसने करीब 12 बजे महिला को अस्पताल में भरती कराया़ 12.45 पर महिला ने एक मरे […]

सीवान. सदर अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव के डेढ़ घंटे के अंदर जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी़ मृत महिला रीतू देवी हुसैनगंज थाने के सलोनेपुर निवासी छोटे राम की पत्नी थी़ मरीज के साथ आयी आशा ने बताया कि उसने करीब 12 बजे महिला को अस्पताल में भरती कराया़ 12.45 पर महिला ने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दिया़ प्रसव के बाद महिला की हालत ठीक होने पर परिजन बच्चे का दाह-संस्कार करने के लिए घर चले गय़े इसी दौरान महिला की हालत बिगड़ गयी और ब्लीडिंग होने लगी. डॉक्टर ने ब्लड तथा कुछ दवाएं लिखी़ पर मरीज के साथ कोई पुरुष नहीं होने के कारण ब्लड व दवा आने में विलंब हो गया और महिला की मौत हो गयी़ आश्चर्य की बात यह है कि सदर अस्पताल में आरएल स्लाइन भी मौजूद नहीं था़ महिला के परिजन जब बच्चे का दाह संस्कार कर लौटे, तो महिला को मृत देख कर रोने लग़ेट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौतदरौंदा (सीवान) . पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित लीला साह के पोखरा एवं कमसड़ा गांव स्थित मानव रहित फाटक के बीच शुक्रवार को किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी़ मृतक बगौरा निवासी गुलाब चंद साह (50 वर्ष) बताया जाता है़ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया़ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें