बेगूसराय (नगर): कपसिया स्थित सीटू कार्यालय में बरौनी टर्मिनल इंडियन ऑयल श्रमिक यूनियन( विपणन प्रभाग) द्वारा अपने सेवानिवृत्त सदस्य मसलेहउद्दीन एवं राम सुंदर सिंह के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न यूनियनों के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे.
अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने की. यूनियन के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने सेवानिवृत्त दोनों कर्मियों के सम्मान में उनके योगदान की चर्चा की. इस मौके पर सेवानिवृत्त दोनों साथियों को अंगवस्त्र से सम्मनित किया गया. इस मौके पर सीटू के राज्य महासचिव गणोश शंकर सिंह ने यूनियन के इस प्रयास की सराहना की.
उन्होंने वर्तमान सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए इसका मुकाबला करने का आह्वान किया. मंच संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष रंजन कुमार व बीएसएसआर यूनियन के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने किया. समारोह को यूनियन के कोषाध्यक्ष मो अख्तर, सदस्य गणपत प्रसाद, महेश तांती, गणोश राय, योगेंद्र पासवान समेत अन्य कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया.