बलिया : डंडारी थाने की पुलिस की पहल पर प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. बताया जाता है कि कटहरी गांव के एक लड़के को विकलांग लड़की से प्रेम हो गया. दोनों का प्रेम प्रसंग वर्षो तक चलता रहा. दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे. बाद में प्रेमिका उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. प्रेमी ने इनकार कर दिया.
फिर क्या था, प्रेमिका पहुंच गयी थाने और पुलिस को सुनायी आपबीती. पुलिस ने गांव के लोगों तथा प्रेमी से संपर्क कर उसे समझा-बुझा कर शादी करने पर राजी किया. रविवार की देर शाम गांव के लोगों ने मौलाना को बुला कर इसलामिक रीति-रिवाज से उनकी शादी करायी.