साहेबपुरकमाल : मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय वाहन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें इच्छुक बेरोजगार युवकों को इस योजना का लाभ लेने और लाभ लेने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी.
Advertisement
40 लाभुकों को मिला मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ
साहेबपुरकमाल : मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय वाहन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें इच्छुक बेरोजगार युवकों को इस योजना का लाभ लेने और लाभ लेने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. वाहन मेला में पियाजियो, श्री विनायक एजेंसी, ऑटो रिक्शा बिक्रेता एजेंसी हंस बजाज […]
वाहन मेला में पियाजियो, श्री विनायक एजेंसी, ऑटो रिक्शा बिक्रेता एजेंसी हंस बजाज द्वारा विभिन्न मॉडल की गाड़ी की प्रदर्शनी लगाकर लाभुकों आकर्षित करने के लिए वाहन की खरीदारी पर आकर्षक उपहार स्कीम के साथ इस मेले में हिस्सा लिया. प्रखंड स्तर पर लगे इस वाहन मेले को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह दिखा. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने योजना के तहत चयनित एक लाभुक दिनेश कुमार राम को गाड़ी की चाबी भी सौंपी.
जिससे लाभुक का चेहरा खिल उठा. इस अवसर पर बीडीओ श्रीनिवास ने मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने जाने में सुविधा तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत लाभुकों को छोटी व्यवसायिक वाहन खरीदने में सरकार द्वारा अनुदान देने की भी व्यवस्था है.
बीडीओ ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत के अनुसूचित जाति से दो तथा अनुसूचित जनजाति से तीन सहित कुल पांच लाभुकों को का चयन कर वाहन खरीदने के लिए अधिकतम एक लाख तक का अनुदान देने का प्रावधान है.
इस योजना के माध्यम से उन लाभुकों को टेंपो की खरीदारी पर गाड़ी मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा एक लाख रुपये तक जबकि इ-रिक्शा की खरीदारी पर गाड़ी मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा 70 हजार रुपये तक अनुदान दिया देने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि इस प्रखंड में अभी तक 53 लाभुकों का चयन किया गया है. जिनमें से 40 लाभुकों का भुगतान भी कर दिया गया जबकि नौ लाभुकों द्वारा रुचि नहीं दिखाने पर स्वीकृति को वापस कर दिया गया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, बीडीओ श्रीनिवास के अलावे अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement