शव की नहीं हुई पहचान
मटिहानी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा तीनमुहानी ढाला के निकट 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव पर गोलियों निशान थे. बताया जाता है कि अहले सुबह किसी व्यक्ति ने उक्त स्थल पर शव होने की सूचना दी.
इसके बाद खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. सूचना पाकर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या गोली मारने के बाद शव को छोड़ का फरार हो गये. शव के पास से एक पिस्तौल, गोली का खोखा, लाल रंग का गमछा एवं जूता भी बरामद किये गये हैं.
समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.