25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल वृद्धा की इलाज के दौरान हुई मौत

एसएच 55 पर बाइक की ठोकर से हो गयी थी घायल चेरियाबरियारपुर : वृद्घावस्था पेंशन की राशि लेने गयी एक वृद्धा सड़क हादसे में जख्मी हो गयी थी, जिसकी मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल, बेगूसराय में हो गयी. जानकारी अनुसार, उक्त महिला श्रीपुर गांव निवासी स्वर्गीय जंगली सिंह की पत्नी तारा देवी थी. […]

एसएच 55 पर बाइक की ठोकर से हो गयी थी घायल

चेरियाबरियारपुर : वृद्घावस्था पेंशन की राशि लेने गयी एक वृद्धा सड़क हादसे में जख्मी हो गयी थी, जिसकी मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल, बेगूसराय में हो गयी. जानकारी अनुसार, उक्त महिला श्रीपुर गांव निवासी स्वर्गीय जंगली सिंह की पत्नी तारा देवी थी.

घटना के बाबत बताया जाता है कि उक्त वृद्ध महिला डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में वृद्घावस्था पेंशन लेने गयी थी. पेंशन की राशि लेकर लौटते समय आदर्श थाना भवन, चेरियाबरियारपुर के समीप एसएच 55 पर तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी वृद्धा को पीएचसी, चेरियाबरियारपुर में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल, बेगूसराय रेफर कर दिया. उक्त घटना पर खेद प्रकट करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह ने स्थानीय प्रशासन से संबंधित पंचायतों में ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि वितरित कराने की मांग की है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्ठि योजना के 15 सौ रुपये भुगतान किये गये. इस मौके पर मुखिया देवनंदन महतो, पंचायत सचिव संजीव कुमार, जीपीएस सीताराम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें