गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर रानीचक पथ के राजकीय नलकूप के समीप भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख तरैया निवासी विदो पासवान का पुत्र मुकेश पासवान से 18 दिसंबर के दिनदहाड़े हुई एक लाख 40 हजार नगद, बाइक, टैब,मोबाइल एवं अन्य सामान लूट कांड मामले का उद्भेदन करने का दावा करते हुए गढ़पुरा पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया है.
Advertisement
फाइनेंस कंपनी लूट मामले में महिला समेत दो को जेल
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर रानीचक पथ के राजकीय नलकूप के समीप भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख तरैया निवासी विदो पासवान का पुत्र मुकेश पासवान से 18 दिसंबर के दिनदहाड़े हुई एक लाख 40 हजार नगद, बाइक, टैब,मोबाइल एवं अन्य सामान लूट कांड मामले का उद्भेदन करने का […]
घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला बिथान थाना क्षेत्र के सीहमा गांव के दिनेश यादव की पत्नी रंजू देवी एवं इसी के पड़ोसी योगी यादव का पुत्र कमल किशोर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त लूट मामले में इन दोनों की मिलीभगत थी जो वैज्ञानिक अनुसंधान तरीके से मामला स्पष्ट हुआ और दोनों को बिथान पुलिस के सहयोग से उसके गांव से गिरफ्तार किया गया.
मालूम हो कि घटनास्थल से पुलिस ने जो बाइक बरामद किया था वह रंजू देवी के बड़े पुत्र सूरज यादव के नाम से था. गढ़पुरा पुलिस को अभी भी रंजू देवी के छोटे पुत्र एवं अन्य अपराधियों की तलाश है थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही लूट कांड के सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जायैगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement