24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की चार बाइकों व शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार

साहेबपुरकमाल : क्षेत्र में चोरी की बाइक खरीद बिक्री की सूचना पर पुलिस द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में चोरी की चार बाइकों और 11 कार्टन विदेशी शराब के साथ-साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. बलिया एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी […]

साहेबपुरकमाल : क्षेत्र में चोरी की बाइक खरीद बिक्री की सूचना पर पुलिस द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में चोरी की चार बाइकों और 11 कार्टन विदेशी शराब के साथ-साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. बलिया एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस ने सर्वप्रथम मोहनपुर निवासी आलोक शर्मा को चोरी की एक पल्सर बाइक के साथ दबोचा.

उसकी निशानदेही पर की गयी छापेमारी में मोहनपुर निवासी कुंदन सिंह को चोरी की एक बाइक के साथ 11कार्टन से भी अधिक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा दोनों से की गयी. पूछताछ में खुलासा होने पर छर्रापट्टी गांव में की गयी छापेमारी में चोरी की दो बाइक बरामद की गयी और छर्रापट्टी निवासी गिरधारी यादव का पुत्र सोलंकी कुमार को गिरफ्तार किया गया.
इस दौरान इस मामले में संलिप्तता का खुलासा होने पर डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरण निवासी बलबंत तांती का पुत्र मनीष कुमार और बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना निवासी रंजीत पासवान का पुत्र राजू कुमार को भी पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सुदीन राम ने बताया कि मोहनपुर गांव में चोरी की बाइक होने की सूचना पर की गयी छापेमारी के दौरान कुंदन के घर में चोरी का एक पल्सर बाइक बरामद की गयी और घर की तलाशी के दौरान 11 कार्टन के अलावा खुला कार्टन में कुल 479 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी.
थाना प्रभारी ने बताया कि सुघरन निवासी मनीष कुमार बाइक चोरी करने का मुख्य धंधेबाज है. बाइक चोरी करने के बाद डंडारी थाना क्षेत्र के ही राजोपुर गांव के एक युवक की सहायता से चोरी की बाइक दो से चार हजार में ही बेच देता है. छापेमारी दल में बलिया डीएसपी अंजनी कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुदीन राम, दिवाकर प्रसाद सिंह, जितेंद्र शर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें