23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 घंटे बाद गंगा घाट से शव बरामद

गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत स्थित भोला स्थान गंगा घाट में नहाने के दौरान हाजीपुर पीपरा वार्ड-2 निवासी मत्तबर सिंह के शादीशुदा करीब 20 वर्षीय पुत्र व अमरपुर बीचला टोला के वार्ड-आठ निवासी रामनंदन राय के नाती सोल्जर कुमार का शव करीब 28 घंटे बाद एसडीआरएफ के सहयोग से बुधवार की दोपहर के […]

गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत स्थित भोला स्थान गंगा घाट में नहाने के दौरान हाजीपुर पीपरा वार्ड-2 निवासी मत्तबर सिंह के शादीशुदा करीब 20 वर्षीय पुत्र व अमरपुर बीचला टोला के वार्ड-आठ निवासी रामनंदन राय के नाती सोल्जर कुमार का शव करीब 28 घंटे बाद एसडीआरएफ के सहयोग से बुधवार की दोपहर के समय में भोला स्थान गंगा घाट से बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों समेत ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया.

वहीं नानी समेत मां और पिता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. चकिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया.
बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों की मौजूदगी में सुबह सात बजे से ही एसडीआरएफ की टीम शव बरामदगी को लेकर घंटो खोजबीन किया.आखिरकार घंटों बाद एनडीआरएफ ने उक्त शव को गंगा घाट से बरामद करने में सफलता प्राप्त की.इस दौरान घटना स्थल गंगा घाट परिसर में सैकड़ों ग्रामीणों समेत अन्य लोगों की भीड़ उमड़ी रही.शव मिलते ही मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी.
मालूम हो कि मृत युवक बाहर(प्रदेश) में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करता था. कुछ दिन पहले ही बाहर(प्रदेश) से लौटकर गांव आया था.वही बीते मंगलवार को नानी घर(बरौनी) आया. कुछ देर बाद अपने दोस्तों के गंगा घाट में नहाने गये उक्त युवक की डूब जाने से मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें