27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूल्हे की चिनगारी से लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

जगदीशपुर : चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लगने के कारण लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. यह घटना जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र की बरनाव पंचायत के उतरवारी मठिया की है. जानकारी के अनुसार बरनाव मठिया निवासी रमेश कुमार सिंह के घर में मंगलवार की देर रात जब सभी सदस्य सो गये, तब […]

जगदीशपुर : चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लगने के कारण लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. यह घटना जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र की बरनाव पंचायत के उतरवारी मठिया की है. जानकारी के अनुसार बरनाव मठिया निवासी रमेश कुमार सिंह के घर में मंगलवार की देर रात जब सभी सदस्य सो गये, तब लगभग 11:30 बजे रात में घर में अचानक आग लग गयी.

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग ने विकराल रूपधारण कर लिया. इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करती, तब तक घर में रखे अनाज, वस्त्र, बिछावन, बरतन, घर का दरवाजा, पशुचारा, अटैची सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात्रि पहर चूल्हे पर खाना बनाने के बाद खाना खाकर जब घर के सभी सदस्य सो गये. तब चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लग गयी. स्थानीय मुखिया प्रियंका देवी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं अगलगी की इस घटना से पीड़ित परिवार ने सीओ को आवेदन देकर क्षति हुई सामग्री की जानकारी दी है. सीओ जयराम सिंह ने बताया कि अगलगी की इस घटना की क्षति का आकलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें