बीहट : जिले की सांस्कृतिक धरती बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के बैनर तले 27 मई से आयोजित रंग-संगम में देश की चुनिंदा आठ नाटकों की प्रस्तुति के अलावा लोक कलाकारों व स्कूली छात्रों द्वारा भव्य लोक रंग यात्रा निकाली जायेगी.
Advertisement
पांच दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 27 से
बीहट : जिले की सांस्कृतिक धरती बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के बैनर तले 27 मई से आयोजित रंग-संगम में देश की चुनिंदा आठ नाटकों की प्रस्तुति के अलावा लोक कलाकारों व स्कूली छात्रों द्वारा भव्य लोक रंग यात्रा निकाली जायेगी. उक्त बातें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के सचिव गणेश […]
उक्त बातें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के सचिव गणेश गौरव ने आयोजन समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी एसोसिएशन के द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग संगम का आयोजन 27 से 31 मई तक किया जा रहा है.
जिसमें 27 मई को थियेटर वाला, नयी दिल्ली के द्वारा रामजी बाली के निर्देशन में सैयां भये कोतवाल, 28 मई को पहली प्रस्तुति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के सूत्रधार नाट्य संस्थान द्वारा अभिषेक पंडित निर्देशित बूढ़ी काकी और दूसरी प्रस्तुति कला जागरण पटना के हीरालाल राय के निर्देशन में त हम कुंवारे रही की होगी.
29 मई को पहली प्रस्तुति आकृति रंग संस्थान द्वारा सुनील फेकानिया के निर्देशन में मूर्तिकार और दूसरी प्रस्तुति लोक रंग समिति कटनी मध्यप्रदेश द्वारा द्वारिका दाहिया के निर्देशन में भगवतज्जुकम की प्रस्तुति की जायेगी. 30 मई को आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के द्वारा निदेशक गणेश गौरव के निर्देशन में मृदंगिया और 31 मई को लोक पंच पटना के द्वारा रवि भूषण बबलू के निर्देशन में जोरू का गुलाम की प्रस्तुति की जायेगी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष शंभु साह ने कहा कि आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन द्वारा सामाजिक विधाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष भी आर टी राजन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.
वहीं संस्था के संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि रजत जयंती वर्ष को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, विनोद भारती, प्रशांत कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement