तेघड़ा : थाना क्षेत्र के गौड़ा मरसैती के पास एनएच-28 पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी तेघड़ा में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज किया गया.
घायलों की पहचान समस्तीपुर जिला निवासी रामनाथ शर्मा का करीब 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार शर्मा एवं पिंटू शर्मा की करीब 19 वर्षीय पुत्री दर्पण शर्मा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवक- युवतियों के परिजन पीएचसी, तेघड़ा पहुंचकर दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए किसी निजी क्लिनिक ले गये.