बरौनी(नगर) : बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर आर्या पेट्रोल पंप मोती चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह पार्किंग करने के दौरान ट्रक विद्युत तार की चपेट में आ गया.फलस्वरूप ट्रक चला रहे ड्राइवर की मौत करेंट लगने से हो गयी.
Advertisement
बिजली तार की चपेट में आने से ट्रकचालक की गयी जान
बरौनी(नगर) : बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर आर्या पेट्रोल पंप मोती चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह पार्किंग करने के दौरान ट्रक विद्युत तार की चपेट में आ गया.फलस्वरूप ट्रक चला रहे ड्राइवर की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृत ट्रकचालक की पहचान लखीसराय जिले के बड़हिया थानांतर्गत पहाड़पुर निवासी स्व शिवन […]
मृत ट्रकचालक की पहचान लखीसराय जिले के बड़हिया थानांतर्गत पहाड़पुर निवासी स्व शिवन सिंह के पच्चीस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी.
घटना की सूचना पाकर बरौनी थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और समाजसेवी मुकेश कुमार,उपमुखिया प्रवीण कुमार सहित अन्य लोगों की मदद से उसे पीएचसी ले जाया गया.जहां निरीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर मृत ट्रकचालक के मामा मधुरापुर पुबारी टोला निवासी रामविनय सिंह, मामी पिंकी कुमारी सहित मृतक के चाचा रामबली सिंह, भाई मुकेश सिंह, पंकज सिंह सहित अन्य लोग थाना परिसर पहुंचे. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.घटना के संबंध में बरौनी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रक का मालिक भी था.
घटना के समय वह भगवानपुर से खाली ट्रक लेकर आ रहा था. एनएच-28 स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे ट्रक को खड़ा करने के दौरान ट्रक का उपरी हिस्सा विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया.जिसके कारण करेंट लगने के उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
वहीं बिजली विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मृतक के परिजन को चार लाख का मुआवजा बिजली विभाग द्वारा दिया जायेगा. ज्ञात हो कि एनएच 28 में बनाये गये पार्किंग में व्यवस्था के नाम पर महज खानापूर्ति की गयी है.
नतीजा है कि लचर व्यवस्था के चलते पार्किंग के अंदर वाहन खड़ा करने वाले कर्मी हमेशा दहशत में रहते हैं. कई बार इस समस्या की तरफ स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement