27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉकड्रिल कर अगलगी से बचाव के दिये टिप्स

बलिया : अग्निशामक विभाग के द्वारा बुुुधवार को अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत बलिया प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत में अग्निकांड से बचाव के लिए मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने गैस रिसाव से होने वाले अग्निकांडों की रोकथाम एवं उसके उपायों की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर […]

बलिया : अग्निशामक विभाग के द्वारा बुुुधवार को अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत बलिया प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत में अग्निकांड से बचाव के लिए मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने गैस रिसाव से होने वाले अग्निकांडों की रोकथाम एवं उसके उपायों की विस्तृत जानकारी दी.
मौके पर विभाग के कर्मियों ने लोगों को गैस रिसाव से बचाव के लिये जूट से बने बोरा भिगाकर या कंबल से ढककर गैस रिसाव से होने वाले अग्निकांड को रोकने के बारे में बताया. मॉकड्रिल में विभाग के कर्मियों ने इसका प्रयोग कर लोगों को दिखाया. अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अग्निशमन सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के नागरिकों को आग से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया जाता है.
अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश नागरिकों को अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना तथा अग्निकांडों को रोकने एवं बचाव के तरीके के संबंध में शिक्षित करना है. कार्यक्रम में फायर हवलदार नागेंद्र प्रसाद, अग्निक धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, जय प्रकाश पासवान, रूप नारायण मंडल, रविंद्र कुमार यादव, विजय कुमार यादव, पिंटू राय, चालक राम कुमार, सुदामा कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें