सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा स्थित भागड़ पुल के पास कोइलवर-बबुरा फोरलेन पर बस और ट्रक की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल हो गये, जिनका उपचार स्थानीय निजी अस्पतालों में कराया गया. किसी के ज्यादा हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि ट्रक-बस की टक्कर से कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा.
ट्रक ने बस में मारी टक्कर दर्जनभर यात्री जख्मी
सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा स्थित भागड़ पुल के पास कोइलवर-बबुरा फोरलेन पर बस और ट्रक की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल हो गये, जिनका उपचार स्थानीय निजी अस्पतालों में कराया गया. किसी के ज्यादा हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि ट्रक-बस की टक्कर से कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा. […]
वहीं लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरा से छपरा जा रही शिव गुरु बस को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण सामने से बस में टक्कर हो गया, जिससे बस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
हालांकि बस और ट्रक की रफ्तार धीमी होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement