Advertisement
बरौनी रिफाइनरी में मना 48वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी स्थित फायर स्टेशन में सोमवार को 48वीं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने ध्वजारोहण कर किया. इस मौके पर कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को सुरक्षा शपथ दिलायी. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) बीबी बरुआ आदि थे. फायर स्टेशन के सभागार […]
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी स्थित फायर स्टेशन में सोमवार को 48वीं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने ध्वजारोहण कर किया. इस मौके पर कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को सुरक्षा शपथ दिलायी.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) बीबी बरुआ आदि थे. फायर स्टेशन के सभागार में केके झा, उप महाप्रबंधक (अग्नि व सुरक्षा) ने अतिथियों का स्वागत किया.
बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने सभी कर्मचारियों के समक्ष इंडियन ऑयल के अध्यक्ष के सुरक्षा संदेश का वाचन किया. एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने निदेशक (रिफाइनरी) का संदेश पढ़ा. गौरतलब है कि 04 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गयी.
1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. पूरे देश और सरकारी तेल उपक्रमों के अनुसरण में बरौनी रिफाइनरी में इस दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान रिफाइनरी परिचालन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए व प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है.
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को संबोधित करते हुए सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक ने कहा कि हमें रिफाइनरी में काम करते समय अपने अंदर ‘सुरक्षा प्रथम’ कि सोच को कायम रखना है. रिफाइनरी में सुरक्षित और स्वास्थ्य वातावरण बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना है. इसके पश्चात कार्यपालक निदेशक ने रिफाइनरी के नियर मिस रिपोर्टिंग के लिए सात कर्मचारियों व नौ ठेका श्रमिकों को पुरस्कृत किया.
48वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्र निर्माण के लिए संरक्षा संस्कृति विकसित करें और बनाये रखे’ थीम के साथ अग्नि व सुरक्षा विभाग ने 04 मार्च से 11 मार्च 2019 तक रिफाइनरी, टाउनशिप व अन्य हितधारकों को शामिल करते हुए एक सप्ताह तक चलाने वाले जागरूकता अभियान का आयोजन किया है, जिसके अंतर्गत कई गतिविधियां शामिल हैं. कार्यक्रम का समापन अजीत नारायण, मुख्य प्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement